17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी बैठक के दौरान बम विस्फोट की आशंका टली

रांगिया. असम के रांगिया में सोमवार को गुवाहाटी जाने वाली एक ट्रेन से पुलिस ने एक शक्तिशाली बम बरामद किया. माना जा रहा है कि इस बम से राज्य पुलिस प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विस्फोट किया जाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह इस सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. अलीपुरद्वार-कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस […]

रांगिया. असम के रांगिया में सोमवार को गुवाहाटी जाने वाली एक ट्रेन से पुलिस ने एक शक्तिशाली बम बरामद किया. माना जा रहा है कि इस बम से राज्य पुलिस प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विस्फोट किया जाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह इस सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. अलीपुरद्वार-कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों ने कामरूप जिले के रांगिया सब-डिविजन के अंतर्गत आने वाले केंदुकोना रेलवे स्टेशन पर एक तौलिये तथा तारों में लिपटा एक प्लास्टिक का थैला बरामद किया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना केंदुकोना स्टेशन मास्टर को दी और ट्रेन को रोककर बम बरामद किया. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) ने एक बयान में बताया कि एनआइए को खुफिया आधार पर यह सूचना मिली थी कि असम में विस्फोटक पदार्थ और विस्फोटक प्रणालियों द्वारा हमले की योजना है, जिसे ट्रेन के माध्यम से ले जाया जाना था. इसी के तहत असम पुलिस को सचेत किया गया था और संयुक्त अभियान चलाया गया था. एनआइए ने बताया, ‘यह पता चला है कि इन विस्फोटकों को यहां पूर्व निर्धारित उच्च स्तरीय सम्मेलन के दौरान प्रयोग किया जाना था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें