कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतलि में एक तृणमूल कांग्रेस समर्थक की हाथ-पांव बांध कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृत तृणमूल समर्थक का नाम जहांगीर गाजी बताया जा रहा है. वह पेशे से ठेकेदार था. वह कुलतलि थाना क्षेत्र में मेरीगंज एक नंबर पंचायत में नोआपाड़ा का रहनेवाला था.
गौरतलब है कि जहांगीर गाजी मंगलवार से ही लापता था, गुरुवार की रात को उसके घर के पास ही एक तालाब से हाथ-पांव बंधे होने की अवस्था में उसका शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही बारुईपुर के एसडीपीओ पुलिस के जवानों के साथ वहां पहुंच गये, वहां कुलतलि थाना के ओसी व आइसी भी मौजूद थे.
घटना के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक सभापति गोपाल मांझी ने दावा किया कि माकपा व एसयूसीआइ के समर्थकों ने मिल कर जहांगीर गाजी की हत्या की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.