19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा के ठिकानों पर सीबीआइ के छापे

तीन फ्लैट सील, कागजात जब्त कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने गुरुवार को सारधा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. बेहला में डायमंड हार्बर रोड स्थित दफ्तर, विष्णुपुर स्थित सारधा गार्डेन व सॉल्टलेक के डीएल ब्लॉक स्थित कंपनी के ठिकाने की तलाशी ली गयी. सीबीआइ अधिकारियों का कहना था कि […]

तीन फ्लैट सील, कागजात जब्त

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने गुरुवार को सारधा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. बेहला में डायमंड हार्बर रोड स्थित दफ्तर, विष्णुपुर स्थित सारधा गार्डेन व सॉल्टलेक के डीएल ब्लॉक स्थित कंपनी के ठिकाने की तलाशी ली गयी.

सीबीआइ अधिकारियों का कहना था कि सारधा के इन दफ्तरों से और भी कुछ अहम सुबूत हाथ लग सकते हैं, लिहाजा तलाशी ली गयी. सीबीआइ की टीमों ने कई कागजात जब्त किये हैं. सारधा गार्डेन में स्थित तीन फ्लैट को भी इस दिन सील कर दिया गया. सॉल्टलेक स्थित सारधा के दफ्तर में भी छापेमारी कर कुछ हार्ड डिस्क व कागजात जब्त किये गये.

मदन मित्र ने सीबीआइ को भेजा पत्र: सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि सारधा मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्र को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. तबीयत बिगड़ने की बात कहते हुए उन्होंने अपने वकील के जरिये सीबीआइ मुख्यालय में एक पत्र भिजवाया. जिसमें स्वस्थ होने पर तुरंत सीबीआइ दफ्तर पहुंचने की उन्होंने जानकारी दी है.

सृंजय बोस व सोमेन मित्र से आज हो सकती है पूछताछ: सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि तृणमूल सांसद सृंजय बोस और कांग्रेस नेता सोमेन मित्र को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दोनों शुक्रवार को सीबीआइ दफ्तर हाजिर हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें