Advertisement
इलाका दखल को लेकर भिड़े भाजपा व तृणमूल समर्थक
पानागढ़ : बीरभूम के पारूई थाना के दूरशंका गांव में इलाका दखल को केंद्र कर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में गुरुवार को जमकर संघर्ष हुआ. दोनों ओर से बमबाजी और गोलीबारी की गयी. मामले में तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी की है. भाजपाइयों […]
पानागढ़ : बीरभूम के पारूई थाना के दूरशंका गांव में इलाका दखल को केंद्र कर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में गुरुवार को जमकर संघर्ष हुआ. दोनों ओर से बमबाजी और गोलीबारी की गयी. मामले में तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी की है.
भाजपाइयों का आरोप है कि भाजपा समर्थित गांव में तृणमूल समर्थकों ने बमबाजी और गोलीबारी की. समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ एवं लूटपाट की गयी. कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. तनाव और उत्तेजना बढ़ते देख बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और रैफ के जवानों को उतारा गया है.
तलाशी के नाम पर पुलिस पर अत्याचार का आरोप: भाजपा नेता दूध कुमार मंडल ने कहा कि पुलिस तृणमूल के इशारे पर भाजपा समर्थित गांवों में तलाशी अभियान के नाम पर अत्याचार कर रही है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने गांव में बम और अस्त्र होने की आशंका के मद्देनजर रात भर तलाशी अभियान चलाया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस तलाशी के नाम पर रात भर जुल्म ढाह रही है. अभियोग है कि पुलिस कर्मियों ने भी तलाशी के दौरान तोड़फोड़ की है. जबरन निदरेष ग्रामीणों को झूठे मामलों में फंसा रही है. हालांकि इन आरोपों को जिला पुलिस ने खारिज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस केवल अपना काम कर रही है. अभी तक तीन को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement