जलपाईगुड़ी : डुवार्स व जीटीए इलाके के पर्यटन व्यवसायियों ने पर्यटन के विकास के लिए डुवार्स व जीटीए इलाके के बदहाल साढ़े पांच किलोमीटर सड़क को अपने पहल पर ठीक कराया है. इस बदहाल सड़क के चलते सामसिंग आउटपोस्ट, सुनताले खोला व रॉक आइलैंड जैसे इलाके में पर्यटकों का आना कम हो गया है.
दिसंबर महीने से पर्यटन मौसम शुरू हो जाता है. खराब सड़क के कारण पर्यटक बुकिंग रद्द न कर दें, या फिर बीच रास्ते से ही वापस न लौट जायें, इस स्थिति से निबटने के लिए गुरुवार को इस बदहाल सड़क की मरम्मत व्यवसायियों ने चंदा इकट्ठा कर किया. जलपाईगुड़ी जिले के माल महकमा के मेटेली व चालसा से सामसिंग, सुनतालेखोला होकर रॉक आइलैंड की दूरी सड़क मार्ग से 22 से 25 किलोमीटर है. सामसिंग क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य अपार है. सामसिंग, सुनतालेखोला व रॉक आइलैंड जैसे पर्यटन केंद्रों में होम स्टे का इंतजाम है.
यहां ऐसे 20-22 होम हैं, जहां पर्यटक रह सकते हैं. स्थानीय लोग अपने घर के कमरे व कोई नया कॉटेज बना कर पर्यटन व्यवसाय कर रहे हैं. सामसिंग आउटपोस्ट के पर्यटन व्यवसायी दीपक राहा ने बताया कि सामसिंग सेंट्रल बैंक के सामने से सुनताले खोला तक पहाड़ी सड़क का पांच किलोमीटर हिस्सा कई सालों से बदहाल पड़ा है. इस पहाड़ी सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिससे पर्यटकों की गाड़ी खराब हो जाती है. पहले यहां रोजाना 20-25 वाहनों की आवजाही नियमित रूप से होती थी, लेकिन अब सड़क की बदहाली के कारण बुकिंग बंद हो गयी है. जिससे पर्यटन व्यवसाय क्षतिग्रस्त हो रहा है. दिसंबर महीने से फिर से पर्यटन मौसम शुरू होना है. इसलिए व्यवसायियों ने अपने दम पर 25 हजार रुपये चंदा इकट्ठा कर आज इस सड़क की मरम्मती करा दी.
क्या कहते हैं मोरचा नेता
स्थानीय गोरखा जनमुक्ति मोरचानेता तथा जीटीए के सामसिंग क्षेत्र के मोरचा सचिव कमल गिरि ने बताया कि वन विकास निगम का सड़क होने के बावजूद यह इलाका जीटीए के अधीनस्थ है. जीटीए को सड़क की बदहाली के बारे में अवगत कराया गया था. जल्द जीटीए प्रतिनिधिदल बदहाल सड़क का जायजा लेने आयेंगे. इसके बाद वर्क ऑर्डर देकर काम शुरू होगा. कब सड़क का काम शुरू होगा, किसी को नहीं पता. पर्यटन मौसम के पहले सड़क ठीक नहीं की गयी तो पर्यटक व स्थानीय लोगों की दुर्दशा और बढ़ जायेगी.