13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध में टीनएजर्स का शामिल होना एक बड़ी चिंता

कोलकाता. महानगर समेत देश भर में साइबर अपराध के तरीके में बढ़ोत्तरी व अपराध के प्रकार में बढ़ावा होना एक बड़ी चिंता का विषय है. देश भर में साइबर अपराध में हालांकि महानगर का स्थान काफी पीछे है, लेकिन इसमें 30 से 45 वर्ष के युवाओं का जुड़ना एक बड़ी चिंता का विषय है. बताया […]

कोलकाता. महानगर समेत देश भर में साइबर अपराध के तरीके में बढ़ोत्तरी व अपराध के प्रकार में बढ़ावा होना एक बड़ी चिंता का विषय है. देश भर में साइबर अपराध में हालांकि महानगर का स्थान काफी पीछे है, लेकिन इसमें 30 से 45 वर्ष के युवाओं का जुड़ना एक बड़ी चिंता का विषय है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराध में टीनएजर्स के इस तरीके से जुड़ने पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब स्कूल में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. जिससे बड़े होकर वे इस तरह के अपराध से खुद को दूर रख सके. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर एक नजरउम्र के हिसाब से राज्यों में साइबर अपराध में गिरफ्तार होने वाले : राज्य18-30 के बीच30 से 45 के बीच45-60 के बीचपश्चिम बंगाल262705आंध्र प्रदेश1809413महाराष्ट्र21416131मध्य प्रदेश1044413राजस्थान804211उत्तर प्रदेश2136505उम्र के हिसाब से शहर में साइबर अपराध में गिरफ्तार होने वाले : शहर18-30 के बीच30 से 45 के बीच45-60 के बीचदिल्ली201503हैदराबाद423505बंगलुरू 181802कोलकाता010100जोधपुर 451707

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें