कोलकाता: अब ब्लड ग्रुप को तलाशने के लिए मरीजों के परिजनों को एक ब्लड बैंक से दूसरे बैंक की खाक छानने की आवश्यकता नहीं है. घर बैठे यह जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. राज्य सरकार ने ई ब्लड सर्विस चालू करने की योजना बनायी है. लोग अब वेबसाइट अथवा एक फोन कॉल के जरिये विभिन्न ब्लड ग्रुप के विषये में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि किस बैंक में किस ग्रुप के रक्त मौजूद हैं.
आम तौर पर रक्त की जरूरत आपातकालीन स्थिति में पड़ती है.
ऐसे में मरीज के परिजनों को रक्त की तलाश में काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती है. इससे उनका बहुमूल्य समय बरबाद होता है. कई बार समय पर रक्त नहीं मिलने पर मरीज की जान चली जाती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से नयी सेवा चालू करने की योजना बनायी गयी है.
पांच करोड़ की लागत की योजना
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उक्त परियोजना पर करीब पांच करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इस पर नेशनल रूलर हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) का फंड खर्च किया जायेगा. वेबसाइट तैयार करने व उसे सजाने का जिम्मा राज्य के एक सरकारी आइटी कंपनी को दिया गया है. इस सेवा को एक साल के भीतर आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जायेगा. इसे पहले इंटरनेट व लैंड फोन के जरिये यह सेवा शुरू की जायेगी. इसके सफल रहने पर इस सर्विस को मोबाइल फोन के जरिये भी शुरू किया जाने की योजना है.
रक्त के दलालों पर लगेगी लगाम
राज्य में कई बड़े निजी व सरकारी ब्लड बैंकों के बाहर रक्त की दलाली करनेवाले लोग सक्रिय रहते हैं. वे रक्त को काफी ऊंचे दाम पर बेचते हैं. ई ब्लड बैंक सर्विस के चालू होने से दलाल चक्र पर भी लगाम लगेगी. सूत्रों की मानें तो, इस सेवा को चालू करने का मकसद रक्त की दलाली को रोकना भी है.