Advertisement
पांच डकैतों को जला कर मारने की कोशिश
मालदा : डकैती करने आये कुख्यात डकैतों का एक दल राह भटक कर ग्रामीणों के हाथों पकड़ा गया. ग्रामीणों ने डकैतों की बेधड़क पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर उन्हें जला कर मारने का प्लान भी बना लिया था. इस क्रम में डकैतों के दो बाइक को भी गांव के लोगों ने जला […]
मालदा : डकैती करने आये कुख्यात डकैतों का एक दल राह भटक कर ग्रामीणों के हाथों पकड़ा गया. ग्रामीणों ने डकैतों की बेधड़क पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर उन्हें जला कर मारने का प्लान भी बना लिया था. इस क्रम में डकैतों के दो बाइक को भी गांव के लोगों ने जला दिया. लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंच जाने से ग्रामीण अपने आगे के प्लान में कामयाब नहीं हो पाये.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी खुद वहां पहुंच कर डकैतों को गिरफ्तार कर थाने ले गये. घटना मालदा जिले के कालियाचक थानांतर्गत रथबाड़ी ग्राम पंचायत के आहिलपाड़ा गांव की है. गिरफ्तार पांच डकैतों के नाम वकार शेख (24), सेताब शेख (28), मुरसेलिम शेख (28), एजाजुल शेख (19) व जहांगीर शेख (28) है. इनके पास से दो पाइप गन, तीन चाकू, दो हंसुआ व लोहे के कुछ रॉड बरामद किये गये. ये लोग कालियाचक थाना के सुजापुर, बाखरपुर व धराली गांव के निवासी हैं. इनके साथ और तीन लोग थे,जो ग्रामीणों के हाथों से बच निकले. डकैती के मकसद से सशस्त्र दल चार बाइक लेकर मोथाबाड़ी इलाके में इकट्ठे हुए थे.
सड़क भूल जाने से ये लोग आहिलपाड़ा गांव में घुस गये. तब रात के साढ़े दस बज रहे थे. एक डकैत के बाइक के धक्के से 70 वर्षीय एक वृद्ध लुत्थर शेख घायल हो गये. घायल वृद्ध की चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गये. इस दौरान डकैत भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने इन्हें चारो ओर से घेर लिया. इसके बाद शुरू हुई इनकी पिटाई. खबर मिलते ही रात 11 बजे के आसपास मोथाबाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस वहां पहुंची. ग्रामीणों के हाथ से डकैतों को निकालते वक्त पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना था पुलिस के हाथों सौंप देने से ये लोग रिहा हो जायेंगे.
पुलिस इन पर हलका केस देगी. अपराधी व पुलिस के बीच मिलीभगत रहती है. इसलिए स्थानीय लोगों ने डकैतों को सजा देने का निर्णय लिया. यह सुन कर कालियाचक थाना के आइसी शुभव्रत घोष वहां पहुंचे लेकिन वह भी डकैतों को ले जाने में व्यर्थ साबित हुए. आखिर में जिला पुलिस एसपी प्रसून बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचे . उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और डकैतों को थाने ले गये. एसपी प्रसून बनर्जी ने बताया कि जो पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिका मामलों के शिकायत दर्ज है. आज इन्हें अदालत में पेश किया गया. इनसे पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement