बर्दवान में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद रेलवे ने बढ़ायी चौकसी
कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड और उसके बाद बर्दवान स्टेशन परिसर से संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी है. बर्दवान, हावड़ा, सियालदह, खड़गपुर, बैंडेल और बांग्लादेश सीमा से लगे बनगांव, रामपुर हाट, डायमंड हार्बर व कैनिंग सेक्शन के रेलवे स्टेशनों तथा इस ओर से गुजरनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किये गये हैं. प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर गणतंत्र दिवस तक हाइ अलर्ट रहेगा.
देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन से रोजाना लगभग 500 ट्रेनों का परिचालन होता है और यहां से लगभग 15 लाख यात्री अपनी मंजिल के लिए जाते और आते हैं. ऐसे में हावड़ा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा रेलवे प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशन आतंकियों की हिट लिस्ट में रहा है. दो महीने बाद गंगासागर मेला और उसके ठीक बाद गणतंत्र दिवस है. गंगासागर मेला के लिए देशभर से लाखों तीर्थयात्री हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं. ऐसे में बर्दवान की घटना के बाद रेलवे प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. रेलवे गुप्तचर विभाग, बम स्क्वाड और खोजी कुत्ता दस्ते की तैनाती विभिन्न बड़े स्टेशनों पर कर दी गयी है.
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि कुमार महापात्र ने बताया कि बर्दवान रेलवे स्टेशन परिसर से दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने हमे सतर्क रहने को कहा है. हम बांग्लादेश से लगे स्टेशनों से आनेवाली ट्रेनों में विशेष निगरानी रख रहे हैं. महाप्रबंधक ने सभी स्टेशनों की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद तुरंत सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया. महिला इंस्पेक्टर और सिपाहियों को महिला बोगी में तैनात करने का आदेश दिया गया है.