17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से यात्री को उतार चार लाख की लूट

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सतइसा बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को अपराह्न् तीन बजे यात्रियों से खचाखच भरी बस में सवार बर्दवान के चावल व्यवसायी के कर्मचारी सुखेंदू सामंत को रिवाल्वर की नोक पर उतार कर चार अपराधियों ने तगादा के चार लाख रुपये लूट लिये. पीछे से दो बाइक पर आये अपने […]

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत सतइसा बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को अपराह्न् तीन बजे यात्रियों से खचाखच भरी बस में सवार बर्दवान के चावल व्यवसायी के कर्मचारी सुखेंदू सामंत को रिवाल्वर की नोक पर उतार कर चार अपराधियों ने तगादा के चार लाख रुपये लूट लिये.
पीछे से दो बाइक पर आये अपने सहयोगियों के साथ हथियार दिखाते हुए अपराधी फरार हो गये.इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) विश्वजीत घोष ने कहा कि दो लाख रुपये की लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
श्री सामंत ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान का तगादा नियामतपुर के कुछ चावल व्यवसायियों से संग्रह किया. इसके बाद वह नियामतपुर बस स्टैंड से बर्दवान वापसी के लिए बराकर से दुर्गापुर गामी एक्सप्रेस बस (चंचल) में सवार हुए. उनके साथ चार युवक भी यात्री के रूप में बस में सवार हुए. बस लच्छीपुर से पार कर जैसे ही नूर पेट्रोल पंप के समीप पहुंची. बस में सवार चार युवकों ने अचानक श्री सामंत की पिटाई शुरू कर दी. बस में सवार अन्य यात्रियों को इस मारपीट की वजह नहीं मिल रही थी.
श्री सामंत चिल्ला रहे थे कि हमलावर अपराधी हैं, लेकिन हमलावर युवक उन्हें अपराधी बता रहे थे. हमलावरों ने श्री सामंत को बस के दरवाजे पर खींच लिया और खलासी को बस रुकवाने को कहा. नियामतपुर के दो युवकों ने उन्हें बस से उतारने का विरोध किया. कुछ और यात्री भी मुखर हुए. विरोध होते देख युवकों ने रिवाल्वर निकाल लिया. इसके बाद बस में सन्नाटा छा गया. बस रुक गयी व अपराधियों ने बस से श्री सामंत को नीचे उतार लिया. तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर दो अपराधी आये. चार अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीना और दोनों बाइकों पर सवार होकर हथियार लहराते हुए लच्छीपुर की ओर फरार हो गये.
देर से पहुंची पुलिस, रोष
बसकर्मियों ने वहीं बस रोक दी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. आसनसोल साउथ थाना पीपी के अधिकारी वहां पहुंचे. पुलिस के आने में आधा घंटे का समय लगा. इससे यात्री व स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गये. पुलिस अधिकारियों के विलंब से आने के लिए उन्होंने रोष जताया. पुलिस ने घटनास्थल पर प्राथमिक कार्रवाई की. लूटे श्री सामंत को लेकर पीपी कार्यालय चली आयी, जबकि बसकर्मियों की जानकारी लेकर उन्हें रवाना कर दिया गया. नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने चावल व्यवसायी से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. वह देर शाम आसनसोल पहुंचे. एडीसीपी (सेंट्रल) श्री घोष ने कहा कि श्री सामंत ने दो लाख रुपये की लूट होने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस बस में सवार अन्य यात्रियों समेत उक्त बसकर्मियों से जानकारी ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें