17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी में आसिफ खान गिरफ्तार

कोलकाता: विधाननगर कमिश्नरेट की खुफिया पुलिस की टीम ने आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व तृणमूल नेता आसिफ खान को गुरुवार दोपहर को उसके तिलजला स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. बारासात की अदालत ने खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. शुक्रवार को आसिफ खान को बारासात की अदालत में […]

कोलकाता: विधाननगर कमिश्नरेट की खुफिया पुलिस की टीम ने आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व तृणमूल नेता आसिफ खान को गुरुवार दोपहर को उसके तिलजला स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. बारासात की अदालत ने खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

शुक्रवार को आसिफ खान को बारासात की अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि सारधा चिटफंड घोटाले में सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) आसिफ खान से पूछताछ कर चुकी है.

जानकारी के अनुसार, राजाराम सराफ नाम के व्यवसायी ने न्यूटाउन थाने में पूर्व तृणमूल नेता आसिफ खान के खिलाफ आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. सराफ ने शिकायत में कहा था कि राजारहाट में जमीन के सौदे में खान ने उससे आठ करोड़ रुपये अतिरिक्त ले लिये. लंबे समय से वह पैसे वापस नहीं दे रहा था.

थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर में सराफ ने बारासात कोर्ट कार दरवाजा खटखटाया. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए खान के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी किया. गिरफ्तारी वारंट के मद्देनजर विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने गुरुवार को खान को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो अन्य युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इनसे विधाननगर थाने में पूछताछ जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें