कोलकाता: भीड़ भाड़ वाले बड़ा बाजार इलाके में एक दफ्तर में घुस कर 4 बदमाशों ने रिवाल्वर दिखा कर 1.5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. इतना ही नहीं वहां से भागने के पहले वे दो मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरे का सीपीयू भी साथ ले भागे. घटना 40 नंबर स्टैंड रोड में सोमवार रात घटी. कंपनी के निदेशक पियूष बागला (39) ने घटना की शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि स्टैंड रोड स्थित इमारत के पांचवें तल्ले के 503 नंबर रूम में उनका आयरन ट्रेडिंग व बिल्डिंग मैटेरियल की सप्लाइ का कामकाज होता है.
हाल ही में ब्रेबर्न रोड से स्टैंड रोड के इस बिल्डिंग में दफ्तर का ट्रांसफर हुआ था. यहां तीन कर्मचारी काम करते हैं. सोमवार रात 8.30 के करीब पिउन कृष्णा और वह खुद दफ्तर बंद कर रहे थे, उसी समय अचानक मुंह पर कपड़ा बांधे चार युवक दफ्तर के अंदर में आ घुसे. उनमें से एक के हाथ में रिवाल्वर था.
उसने हथियार दिखाकर दफ्तर के डॉयर में रखे 1.5 लाख रुपये लेकर, उनके और पिउन कृष्णा के हाथ रूमाल से बांध कर सभी भाग निकले. पियुष बागला का आरोप है कि उनके दो मोबाइल व सीसीटीवी कैमरे का सीपीयू भी वे अपने साथ ले भागे. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि घटना के पीछे किसी निजी व्यक्ति के जुड़े होने की आशंका है. क्योंकि कलेक्शन के डेढ़ लाख रुपये दफ्तर में मौजूद होने की जानकारी बदमाशों को पहले से थी.
इसके अलावा उस कंपनी के सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन किस कंप्यूटर के साथ जुड़ा है, इसकी जानकारी भी उन्हें थी. जिसके कारण अन्य कंप्यूटर के सीपीयू को छोड़ कर वे उसी कंप्यूटर का सीसीटीवी ले भागे जिसके साथ सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन जुड़ा था. लिहाजा पुलिस दफ्तर के कुछ कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इधर, बड़ाबाजार थाने के सूत्रों के मुताबिक हाल ही में अमित सिंह नामक एक कर्मचारी को इस दफ्तर से निकाला गया था. लिहाजा शक के आधार पर बैद्यबाटी स्थित अमित को उसके घर से हिरासत में लिया है.