कोलकाता: युवती के साथ छेड़खानी मेट्रो रेलवे में ऑफिस टाइम के दौरान करने वाले युवक को खुद पीड़िता ने पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम बाबू शिकारी (32) है. वह यादवपुर इलाके का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे कवि सुभाष से दमदम की ओर जाने वाली ऐसी मेट्रो में 21 वर्षीय युवती चढ़ी.
पीड़िता का आरोप है कि उसी डिब्बे में एक युवक भी चढ़ा था. ऑफिस का समय होने के कारण भीड़ का फायदा उठाकर लगातार वह उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. कुछ समय तक उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर देने के कारण उसे और साहस मिल गया और वह खुलेआम उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
मैदान मेट्रो स्टेशन में ट्रेन पहुंचते ही उसने उस युवक को कॉलर खींच कर बाहर निकाला. इसके बाद उसे स्टेशन मास्टर के हवाले कर दिया. इसके बाद उसकी शिकायत पर मैदान थाने को इसकी सूचना दी गयी और बाबू को पुलिस के हवाले कर दिया गया.