Advertisement
तृणमूल के दो गुट भिड़े, दो मरे
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में राजनीतिक हिंसा कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में दो युवकों की मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार, इस संघर्ष के पीछे स्थानीय ग्राम पंचायत पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद बताया गया है. […]
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में राजनीतिक हिंसा
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में दो युवकों की मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार, इस संघर्ष के पीछे स्थानीय ग्राम पंचायत पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद बताया गया है. पंचायत टीएमसी के कब्जे में ही है. तृणमूल के दो गुटों के बीच रात भर जम कर गोलीबारी व बमबाजी हुई. स्थिति इतनी गंभीर थी कि पुलिस को भी गांव में प्रवेश करने में पसीने छूट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक गुट को तृणमूल के विवादास्पद नेता अराबुल इसलाम का समर्थन हासिल है, जबकि दूसरे गुट को सन्नू हुसैन का वरदहस्त हासिल है.
पंचायत प्रधान पांचू मंडल को हटा कर अराबुल इसलाम समर्थक सौमेन को कुरसी पर बिठाने का प्रयास चल रहा था. कुरसी पर कब्जे की कोशिश ने खूनी खेल शुरू कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार सुबह कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थानांतर्गत बेओता गांव में बापन मंडल (22) नाम के युवक की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद विरोधी धड़े ने बदले में राजेश मंडल को गोली मार दी. एसपी ने बताया कि कि खूनी झड़प के बाद पुलिस बल के पहुंचने से पहले एक मकान में आग लगा दी गयी थी.
आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. एसपी ने कहा कि आगजनी मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. देओता गांव तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और स्थानीय ग्राम पंचायत में पार्टी की सत्ता है. ग्रामीणों एवं विपक्षी माकपा ने दावा किया कि पंचायत की सत्ता पर अपने-अपने दावे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो धड़ों में झड़प हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार के नेतृत्व में इलाके में पुलिस बल तैनात है.
जिला कमेटी से रिपोर्ट तलब
भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष में दो लोगों की मौत की घटना पर तृणमूल नेतृत्व आंतरिक तौर पर मामले की जांच कर रहा है. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि इस संबंध में जिला इकाई से रिपोर्ट तलब की गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना में दोषियों को चिह्न्ति किया जा सकेगा. इसके बाद ही पार्टी की ओर से उपयुक्त कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement