कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार के शासनकाल में बंगाल पतन की ओर अग्रसर है. यह राज्य और राज्यवासियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. यह आरोप वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. संवैधानिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है. कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है. ऐसा तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद ही क्यों हो रहा है?
हिंसक घटनाएं बढ़ीं
उन्होंने तृणमूल सरकार पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में हिंसक घटनाएं बढ़ गयी हैं. पंचायत चुनाव के पहले राज्य भर में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा करने के दौरान धमकाया गया, उन पर हमले हुए. इतना ही नहीं नामांकन पत्र वापस लेने के लिए भी दबाव बनाया गया. कइयों के घरों पर हमला चलाये जा रहे हैं. जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. नेताओं पर हमले किये जा रहे हैं.
एनसीआरबी ने खोली पोल
राज्य की महिलाएं व युवतियां सुरक्षित नहीं हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों ने भी बंगाल में महिलाओं के प्रति होने वाली आपराधिक घटनाओं की पोल खोल दी. रोज-रोज पश्चिम बंगाल से दुष्कर्म, हत्या व छेड़खानी की खबरें आ रही हैं. बंगाल में ऐसी घटनाओं से कैसे नहीं कहा जाये कि राज्य में गणतांत्रिक स्थिति खतरे में नहीं है. ये बातें उन्होंने महानगर में माकपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत करते हुए कहीं.