कोलकाता: राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जहां स्कूली पाठ्यक्रम को बदला जा रहा है, वहीं स्कूल के शिक्षकों को हर स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें बच्चों को हैंडल करने से लेकर स्कूल में साफ-सफाई व स्वास्थ्य की ट्रेनिंग शामिल है. इस प्रक्रिया में राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग ब्रिटिश काउंसिल की मदद ले रहा है. विभाग की ओर से मास्टर्स ट्रेनर्स के जरिये स्कूल शिक्षकों को अंग्रेजी की दक्षता बढ़ाने की ट्रेनिंग दी जायेगी.
यह जानकारी ब्रिटिश काउंसिल की डाइरेक्टर सुजाता सेन ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर एनसीआरटी के सहयोग से शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए एक प्रोजेक्ट शुरु किया जा रहा है. फिलहाल 20 एकेडमिक जिलों को चुना जा रहा है. प्रथम चरण में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद ये ट्रेनर्स शिक्षकों को स्कूल में जाकर प्रशिक्षण देंगे.
इसमें कम्युनिकेटिव इंगलिश पर जोर दिया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्राथमिक शिक्षकों को पहले इंगलिश स्पोकन की ट्रेनिंग दी जायेगी. डाइरेक्टर ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ब्रिटिश काउंसिल मास्टर ट्रेनर्स तैयार कर रही है. यही ट्रेनर्स स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे.