कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला के बारासात में छात्र से दुष्कर्म व हत्या की घटना के कुछ ही दिन बीते होंगे कि महानगर स्थित स्कूल में तीन छोटी बच्चियों से छेड़खानी का आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक पर लगा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विकास साव को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों बच्चियों की चिकित्सा जांच करायी गयी है. आरोपी एक गैर सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन बच्चियों से छेड़खानी का आरोप लगाकर अभिभावक स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
सूचना मिलते पुलिस प्रगति मैदान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इधर शिक्षक ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.