कोलकाता: बारासात में कॉलेज छात्र के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के महिला सेल की ओर से एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व महिला सेल की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया. जुलूस पार्क स्ट्रीट से रवाना होकर गांधी मूर्ति तक गया. जुलूस में शामिल महिलाएं गले मे तख्तियां लगाये थीं.
इसमें कांग्रेस पर आरोप लगाया गया था कि वह राज्य के लोगों को दुष्कर्म की इन घटनाओं के संबंध में भ्रमित कर रही है. तृणमूल का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सभी को ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट करना है.
महिला सुरक्षा पर राज्यपाल करें हस्तक्षेप
राज्य में महिलाओं पर आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वामपंथी महिला संगठनों ने राज्यपाल एमके नारायणन से हस्तक्षेप की मांग की है. पश्चिम बंगाल गणतांत्रिक महिला समिति की प्रदेश सचिव मिनती घोष का कहना है कि राज्य में महिलाओं और युवतियों के प्रति आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.
बारासात और गेदे में छात्र से दुष्कर्म की घटनाओं से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. अन्य वामपंथी संगठनों की प्रतिनिधियों ने इस मसले को लेकर तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यदि राज्य सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.