Advertisement
चिटफंड पीड़ितों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग
कोलकाता : राज्य में चिटफंड कंपनियों का घोटाला सामने आने के बाद से यहां अब तक 78 लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें चिटफंड कंपनियों में निवेश करनेवाले निवेशकों के साथ ही एजेंट भी शामिल हैं. ऑल बंगाल चिटफंड डिपोजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम ने राज्य सरकार से इन मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये […]
कोलकाता : राज्य में चिटफंड कंपनियों का घोटाला सामने आने के बाद से यहां अब तक 78 लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें चिटफंड कंपनियों में निवेश करनेवाले निवेशकों के साथ ही एजेंट भी शामिल हैं. ऑल बंगाल चिटफंड डिपोजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम ने राज्य सरकार से इन मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. इस संबंध में फोरम के संयोजक शंकर घोष ने कहा कि फोरम ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के कार्यालय में ज्ञापन जमा
किया है, जिसमें फोरम की ओर से मुआवजे के साथ-साथ एजेंटों को सुरक्षा देने की मांग की गयी है और सारधा के साथ ही सभी चिटफंड कंपनियों में निवेश करनेवालेनिवेशकों को उनका रुपया वापस करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की चिटफंड कंपनियों की स्थापना ही नहीं हो पाये. फोरम के प्रतिनिधि इस संबंध में चर्चा करने के लिए 24 अक्तूबर को राज्यपाल से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement