Advertisement
राज्य में व्यापक वामपंथी आंदोलन का आह्वान
कोलकाता : माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने गुरुवार को राज्य माकपा कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र सरका के खिलाफ बृहत्तर आंदोलन करने की रणनीति पर चर्चा की गयी. उल्लेखनीय है कि केंद्र में भाजपा की सरकार के गठन के बाद वामपंथी शक्तियों ने […]
कोलकाता : माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने गुरुवार को राज्य माकपा कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र सरका के खिलाफ बृहत्तर आंदोलन करने की रणनीति पर चर्चा की गयी.
उल्लेखनीय है कि केंद्र में भाजपा की सरकार के गठन के बाद वामपंथी शक्तियों ने देश में सांप्रदायिकता के बढ़ने की आशंका जतायी है. इसी के मद्देनजर एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष की श्री करात के साथ बैठक होनी थी, लेकिन श्री घोष के अस्वस्थ रहने के कारण वह दिल्ली नहीं जा पाये. उनसे बातचीत करने के लिए श्री करात खुद दिल्ली से कोलकाता आये.
श्री करात ने काफी देर तक श्री घोष के साथ बैठक की. इस बैठक में माकपा राज्य सचिव विमान बसु भी उपस्थित थे. बैठक के बाद श्री करात ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर वामपंथी दलों को एक होने की जरूरत है. विशेष कर सांप्रदायिक शक्तियों से देश को बचाने के लिए बृहत्तर आंदोलन करने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर यह बैठक हुई है.
गौरतलब है कि एक नवंबर को दिल्ली में माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक, आरएसपी सहित एसयूसीआइ व भाकपा (माले) को लेकर बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में बृहत्तर रणनीति तय की जायेगी.
17 वाम दलों की बैठक आज
राज्य में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सम्मेलन बुलाने व अन्य कार्यक्रम को तय करने के लिए शुक्रवार को 17 वामपंथी दलों की बैठक होगी. इस बैठक में माकपा, भाकपा, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, डीएसपी, आरसीपीआइ, मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक, बीबीसी, वर्क्स पार्टी, बोलसेविक पार्टी, एसयूसीसी, भाकपा (माले) व अन्य वापमंथी संगठन इनमें शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement