Advertisement
धमाकों पर मुख्यमंत्री खामोश क्यों : कांग्रेस
कोलकाता : बर्दवान समेत राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों के अंदर हुए बम धमाकों पर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन धमाकों की सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनका यह प्रयास […]
कोलकाता : बर्दवान समेत राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों के अंदर हुए बम धमाकों पर मुख्यमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन धमाकों की सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनका यह प्रयास कामयाब होता नहीं दिख रहा है.
उनकी पार्टी के खिलाफ रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में हुए बम धमाके की प्रत्येक घटना के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गहरा संबंध है. बर्दवान, मुर्शिदाबाद एवं मालदा में हुए बम धमाके के साथ भी तृणमूल कांग्रेस का संपर्क है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर मुख्यमंत्री इन पर बयान देने से बच क्यों रही है. क्या वह केवल फेसबुक पर ही जवाब देना पसंद करती हैं. जनता के सवालों का जवाब देने में उन्हें क्यों तकलीफ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement