कोलकाता: बिहार के जमुई में ट्रेन पर हुए नक्सली हमले के बाद राज्य में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. हावड़ा, सियालदह व कोलकाता स्टेशन से रवाना होनेवाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
राइटर्स बिल्डिंग में गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है.
सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. राज्य के माओवाद प्रभावित तीन जिले विशेषकर बांकुड़ा, पुरुलिया व पश्चिम मेदिनीपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इन तीनों जिलों से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं.
ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं
हालांकि बिहार में हुए नक्सली हमले का ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. किसी भी ट्रेन को न ही रद्द किया गया है और न ही उसके समय में बदलाव किया गया है. हालांकि रेलवे ने ट्रेनों में सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया है.
इस बाबत एसआरपी मिलन कांती दास ने बताया कि जमुई घटना के बाद विशेषकर रात में चलनेवाली ट्रेनों और वीआइपी गाड़ियां जैसे राजधानी, जनशताब्दी सहित अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही टीटीइ,आरपीएफ व ट्रेन के गाडरें को निर्देश जारी किया गया है कि वे लगातार अपने अधिकारियों के साथ संपर्क में बने रहें. श्री दास ने बताया कि हावड़ा स्टेशन पर भी रेलवे सुरक्षा बल व जाआरपी को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है.