कोलकाता: खुद को पूर्व रेलवे का कर्मचारी बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने अक्षय कुमार शर्मा (30) नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव का रहनेवाला है. इससे पहले वह बिहार में भी कई युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग चुका है.
डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणो के रहनेवाले सागर भोंसले की शिकायत पर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हाल ही में हावड़ा में उसकी मुलाकात अक्षय से हुई थी. तब उसने खुद को पूर्व रेलवे का एक अधिकारी बताया था.
बातों ही बातों में उसने रेलवे में नौकरी दिलाने का उसे लालच दिया, किस्तों में उससे इसके लिए 42 लाख रुपये मांगे गये. शुरुआती समय में उसके सभी कागजात को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे रेलवे के कागजात भी दिये. मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट में आकर किस्तों में वह उससे रुपये लेता था. लाखों रुपये देने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर सागर ने पुलिस से शिकायत की. गुरुवार को जब अक्षय रुपये लेने आया, तो उसे दबोच लिया गया.