28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प

कोलकाता: बारासात दुष्कर्म कांड व राज्य में महिलाओं की सुरक्षा समेत विभिन्न मांग को लेकर मैत्री नामक एक महिला संगठन की तरफ से गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थल के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. संगठन की महिलाएं बारासात दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सजा देने व राज्य में महिला सुरक्षा […]

कोलकाता: बारासात दुष्कर्म कांड व राज्य में महिलाओं की सुरक्षा समेत विभिन्न मांग को लेकर मैत्री नामक एक महिला संगठन की तरफ से गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास स्थल के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. संगठन की महिलाएं बारासात दुष्कर्म कांड में गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सजा देने व राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाने के लिये ज्ञापन सौंपने वहां पहुंची थी.

महिलाओं का आरोप है कि वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे वहां से निकल रही थी तभी पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. घटना पर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री का आवास स्थल जेड प्लस सिक्योरिटी जोन में आता है. लिहाजा उनके आवास स्थल के बाहर प्रदर्शन के कारण वहां की यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. इसके कारण महिला पुलिस की मदद से वहां से 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

बाद में सभी को रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कई बार वहां से हटने के लिये उनसे आवेदन किया गया, लेकिन वह नहीं हटी. जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार करने के लिये बाध्य होना पड़ा. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां की यातायात व्यवस्था बाधित रही. सारी घटना की विडियो ग्राफी की गयी है. जरुरत पड़ने पर इसे पेश किया जायेगा.

वामपंथी महिला संगठनों की विरोध रैली
महानगर में पश्चिम बंगाल गणतांत्रिक महिला समिति समेत अन्य वामपंथी महिला संगठनों की ओर से विरोध रैली व प्रदर्शन किया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे रैली आरएसएम स्क्वायर से निकाली गयी. रैली महानगर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए धर्मतल्ला के निकट पहुंची. वहां कोलकाता पुलिस ने रैली को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद ही महिला संगठनों की कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. संगठनों ने आपराधिक घटनाओं के लिए तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें