कोलकाता: बेनियापुकुर इलाके में युवक को बेहोश कर उसके पास से जेवरात व नगदी लूटने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिजीत दास उर्फ छोटका (28) और सूरज साव (25) बताये गये है. दोनों को बेनियापुकुर इलाके के कृष्टोफर रोड से दबोचा गया.
पीड़ित युवक का नाम आनंदरूप चटर्जी (28) है. वह बेनियापुकुर इलाके के इंटाली गवर्नमेंट हाउसिंग स्टेट का रहनेवाला है. घटना के बाद बेनियापुकुर थाने की पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि 26 सितंबर की रात को उसके घर के पास दुर्गापूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम चल रहा था.
उसकी तस्वीर लेने के लिए वह अपने घर कीछत पर खड़ा था. अचानक किसी ने उसे पीछे से धक्का दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. काफी देर बाद जब उसे होश आया तो वह घरवालों के सामने था, लेकिन उसके पास से उसका मोबाइल फोन, पर्स, कैमरा का कीमती लेंस और पांच हजार रुपये गायब थे. पीड़ित ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में की.गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके दोस्त सूरज पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ में उसने अपने एक और साथी अभिजीत दास के साथ मिल कर पूरी वारदात को अंजाम देने की बात बतायी. जिसके बाद उसके मित्र अभिजीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया.