कोलकाता: निजी काम के सिलसिले में थाना गये भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया गया. घटा रविवार दोपहर को गिरीश पार्क थाने के सामने घटी. पीड़ित नेता का नाम जशवंत सिंह है. घटना के बाद उन्होंने गिरीश पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
पीड़ित भाजपा नेता का आरोप है कि निजी काम के सिलसिले में वे रविवार दोपहर को गिरीश पार्क थाने में थाना प्रभारी से मिलने उनके कक्ष के बाहर इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान 70 से 100 की संख्या में तृणमूल समर्थक हंगामा करते हुए थाने के अंदर पहुंच गये. भीड़ होने के कारण वह थाने के बाहर निकल गये. थाने के बाहर जाकर एक दुकान के पास बैठ गये. उनका आरोप है कि अचानक थाने के बाहर सभी लोग उनके उपर हमला कर दिये और मारपीट करने लगे. कुछ समर्थकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. किसी तरह थाने आने के बाद उन्होंने जनरल डायरी दर्ज करायी.
वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी थाने में घटना के बाद शिकायत दर्ज कर समर्थकों के साथ मारपीट करने को लेकर गिरीश पार्क थाने में एफआइआर दर्ज करायी.
ज्ञात हो कि गिरीश पार्क इलाके के रमेश दत्ता स्ट्रीट में एक टाली लगे घर में एल्बेस्टर लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गये थे.
उसी संबंध में तृणमूत समर्थकों का पुलिस हस्तक्षेप की मांग पर एक दल थाने में आया था. इसी दौरान यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है.