कोलकाता: राज्य के लोगों को उपभोक्ता अधिकार व सुरक्षा कानून के बारे में जागरूक करने के लिए उपभोक्ता मेला का आयोजन किया जायेगा. आगामी 24 नवंबर से नेताजी इंडोर स्टेडियम में उपभोक्ता विभाग की ओर से चार दिवसीय मेला आयोजित होगा.
इसकी जानकारी देते हुए राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने बताया कि इस मेले में सेमिनार, प्रतियोगिता व विभिन्न परिचर्चा सत्र का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को उनके अधिकार संबंधी कानूनी सलाह व परामर्श भी दिये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि इस मेले में एक शिकायत सेल भी बनाया जायेगा, जहां उपभोक्ता ट्रेडर्स, मल्टी नेशनल कंपनी, बीमा कंपनी, चिट फंड या रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत होने पर उसे यहां दर्ज कराया जा सकेगा. इसके अलावा इस मेले में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की खरीदारी से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसकी जानकारी भी दी जायेगी.
उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थो में मिलावट व भ्रमित करनेवाले विज्ञापन के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह भी दी जायेगी.
गौरतलब है कि इस मेले के दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें यहां के लोकगीत, नाटक, छाउ डांस व फोक डांस शामिल हैं.