हावड़ा: बर्दवान विस्फोट कांड में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के नाम ने यह साबित किया है कि बंगाल में आतंकी समूह पूरी तरह से सक्रिय हैं और इन्हें सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का समर्थन हासिल है. इस कांड ने बांग्लादेशी आतंकी समूह की राज्य में फैले नेटवर्क को भी उजागर किया है.
राष्ट्रहित से जुड़ा मामला होने के कारण सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी (एनआइए) से कराने की मांग कर रही हैं, जबकि राज्य सरकार इससे लगातार इनकार कर रही है. राज्य सरकार के इस रवैये ने देश पर आतंकी खतरों की संभावना को कई गुना बढ़ा दिया है.
उक्त आरोप प्रदेश भाजपा के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने लगाया है. वह गुरुवार को डीएम बंगलो के समक्ष बर्दवान कांड व राज्य में आतंकियों को मिल रही पनाह के खिलाफ जिला भाजपा की ओर से आयोजित विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मजूमदार ने कहा कि सारधा के पैसों का इस्तेमाल राज्य में आतंकी समूहों की मदद के लिए किया जा रहा है.
सत्ताधारी पार्टी को राज्य में आतंकी संगठनों की सक्रियता के बारे में पूर्ण जानकारी है. मौके पर जिला भाजपा के महासचिव माधव दे ने राज्य सरकार पर आतंकियों को मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगातार व बिना किसी जांच के मदरसों की अनुमति धड़ल्ले से दी जा रही है. इनमें कुछ मदरसों की आड़ में आतंकी समूह, अपने नापाक इरादों को अंजाम दे रहे हैं. राज्य सरकार, मुसलिम तुष्टिकरण के लिए ना केवल राज्य बल्कि देश हित को व्यापक खतरे में डाल रही है. इससे पूर्व पार्टी के विभिन्न मंडलों से मंडलाध्यक्षों के नेतृत्व में विरोध जुलूस निकाला गया. बाद में सभी लोग अलोका सिनेमा हॉल के समक्ष इकट्ठा हुए व यहां से महाजुलूस की शक्ल में सभी डीएम बंगलो पहुंचे. जुलूस में जिला भाजपा के अध्यक्ष तुषार कांति दास, जिला भाजयुमो के अध्यक्ष उमेश राय, किशन किल्ला, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, मणिमोहन भट्टाचार्य, ध्रुव अग्रहरि, कौशिक मुखर्जी, सहाना गुहा राय, गौरांग भट्टाचार्य, जीतेंद्र सोनी, आशीष दास, निशित पंडित, स्वपन बागची व अन्य सैकड़ों भाजपा समर्थक शामिल हुए.