कोलकाता: यदि आप रोजाना या फिर कभी-कभार ट्रेनों की यात्र करते हैं तो जरा सतर्क हो जाएं क्योंकि अब बगैर टिकट वाले यात्रियों से ही नहीं बल्कि स्टेशनों व ट्रेनों में गंदगी करते हुए पकड़े जाने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
बिना टिकट यात्र करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने के बाद रेल अब उन यात्रियों के साथ भी सख्ती से पेश आने वाला है जो स्टेशनों व ट्रेनों में गंदगी फैलाते हैं. जी हां, यदि आप स्टेशन पर बेतरतीब तरीके से समान फैला कर बैठते हैं या फिर जहां तहा गंदगी करते पकड़े जाते हैं तो आप को 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. यदि आप जुर्माना नहीं भर सकते तो आप को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है.
हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर चलाये गये स्वच्छ भारत मिशन व श्रमदान अभियान की सफलता से उत्साहित पूर्व रेलवे अब जोन के अंतर्गत पड़ने वाले अन्य मंडलों के बड़े स्टेशनों पर भी स्वच्छता अभियान चलाने जा रहा है. पूर्व रेलवे प्रशासन ने जहां दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अपने सभी अधिकारियों के साथ श्रमदान कर रेलवे क्षेत्रों की सफाई की, वहीं इसे आगे भी जारी रखने और इसकी निगरानी की भी समुचित व्यवस्था की है. पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी रवि रंजन महापात्र ने बताया कि महाप्रबंधक आर के गुप्ता केवल स्वच्छता अभियान नहीं चलाना चाहते बल्कि इसके सकारात्मक नतीजे भी चाहते हैं.
पिछले दिनों पूर्व रेलवे मुख्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन, संबंधित विभागों के अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित रूप से आगे भी चलता रहेगा. इसके साथ ही इस अभियान के कुशल संचालन के लिए महाप्रबंधक, मंडल प्रबंधक व प्रधान अधिकारी महीने में एक बार इसका जायजा लेने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों का दौरा करेंगे. दूसरी तरफ स्टेशन परिसर की स्वच्छता की निगरानी के लिए आरपीएफ के जवानों को सादे पोशाक में तैनात किया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे भारत में चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखने लगा है हालांकि बंगाल के केंद्रीय सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. जिस तरह से रेलवे ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छ भारत मिशन को लागू किया है, उसका फायदा आम आदमी को मिलने लगा है. सियालदह स्टेशन पर दाजिर्लिंग मेल पकड़ने पहुंचे एक यात्री का कहना थेा कि नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी, जिसका फायदा हम यात्रियों को मिल रहा है. पहले के मुकाबले स्टेशनों और ट्रेनों की साफ-सफाई में व्यापक अंतर देखने को मिल रहा है.