कोलकाता : बारासात में एक छात्र का बलात्कार और हत्या के विरोध में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट प्रदर्शन कर रहीं एक महिला संगठन की 13 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पड़ोस के 24 परगना जिले के बारासात में शनिवार को हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के विरोध में ‘नारी मैत्री’ संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग कर रहे थे. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है.’’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता में हाजरा चौराहे के पास से इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री का आवास इसी इलाके में स्थित है.