हावड़ा: संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच जम कर झगड़ा हुआ. बात इतनी बिगड़ गयी कि तैश में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट में चाकू मार दिया.
गंभीर हालत में उसे हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर इलाके की है. मृतक का नाम प्रवीर मांझी (24) है. पुलिस ने बड़े भाई नेपाल मांझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चाकू को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पिता की तीन शादियां हैं. नेपाल व प्रवीर सौतेला भाई थे. संपत्ति के हिस्सेदारी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से अनबन चल रहा था. गुरुवार सुबह दोनों भाई जमीन के बंटवारे को लेकर उलझ पड़े. बातचीत मारपीट में तब्दील हो गयी. पहले दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. इससे पहले किसी को कुछ समझ में आता, नेपाल ने प्रवीर के पेट में चाकू से हमला कर दिया. चीख-पुकार की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. नेपाल को रंगे हाथ स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके से आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी(उत्तर) श्रीहरि पांडे ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रवीर की मौत हो गयी. पूछताछ के लिए आरोपी भाई को रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.