12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होगा

बर्नपुर : स्थानीय नॉर्थ रोड स्थित बर्नपुर ब्यायज हाई स्कूल (माध्यमिक) के भवन में बुधवार को काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के सब-स्टडी सेंटर का उद् घाटन राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने किया. कुलपति डॉ अनुराधा मुखर्जी, रजिस्टार रामशंकर बसु, परीक्षा नियंत्रक विभाग के विशेष दायित्व अधिकारी प्रो. भागवत मांजी, बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र […]

बर्नपुर : स्थानीय नॉर्थ रोड स्थित बर्नपुर ब्यायज हाई स्कूल (माध्यमिक) के भवन में बुधवार को काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के सब-स्टडी सेंटर का उद् घाटन राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने किया.
कुलपति डॉ अनुराधा मुखर्जी, रजिस्टार रामशंकर बसु, परीक्षा नियंत्रक विभाग के विशेष दायित्व अधिकारी प्रो. भागवत मांजी, बर्दवान के जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन, पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल, महकमाशासक अमिताभ दास, पूर्व विधायक सुहृद बसू मल्लिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ मुखर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना पिछले वर्ष हुई थी. उस समय बांग्ला, अंग्रेजी, गणित व इतिहास विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हुई थी. इस वर्ष चार और नये विषयों – हिंदी, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य व एजुकेशन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हुई है. आनेवाले समय में अन्य विषयों में भी पढ़ाई शुरू की जायेगी.
विश्वविद्यालय के पास अपना भवन नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन मंत्री श्री घटक की मदद से कई समस्याओं का समाधान संभव हो सका है. उनकी ही पहल पर इस्को प्रबंधन ने अस्थायी रूप से इस सेंटर की व्यवस्था की है.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के पास अपना भवन होगा. कल्ला में दस एक ड़जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र ही तय करेगें कि इसका भविष्य क्या होगा? उन्होंने कहा कि छात्रों को समस्या हो ही सकती है, लेकिन कोशिश यह होनी चाहिए कि इसमें कोई अराजकता नहीं हो. समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिये होना चाहिए. कोशिस यह होनी चाहिए कि यह विश्वविद्यालय राज्य ही नहीं, पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाये. इसके लिए छात्र व शिक्षकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा.
जिलाशासक डॉ मोहन ने कहा कि देश में शिक्षा का स्तर काफी बेहतर नहीं है. यही कारण है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में देश का एक भी विश्वविद्यालय शामिल नहीं है. इसे चुनौती के रूप में स्वीकार होना चाहिए.
पुलिस आयुक्त श्री गोयल ने कहा कि इस क्षेत्र में हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो रही है. आसनसोल दुर्गापुर में काफी संभावनाएं है. छात्रों को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. त बड़ा तोहफा है. इस स्ट्डी सेंटर में काजी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी के चार विषयों हिंदी, पोलेटिकल साइंस, एकाउंटेंसी तथा एजूकेशन की पढ़ायी होगी.
संचालन अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अजय सेनगुप्ता ने किया. मौके पर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट ऑफिसर परिमेन्दू बनर्जी, तृणमूल छात्र परिषद के बर्दवान जिलाध्यक्ष अशोक रुद्र, सलाहकार परूणेदू चौधरी, काजी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी से जुड़े चार विभागों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें