कोलकाता : राज्य सरकार ने मंगलवार को फिर स्पष्ट कर दिया कि यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती को उनके पद से नहीं हटाया जायेगा. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कुलपति को उनके पद से नहीं हटायेगी, जब तक वह खुद ही उस पद से हट जाने की बात नहीं कहते हैं.
श्री चटर्जी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि यादवपुर के छात्र कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर चाहे जो आंदोलन करें, लेकिन राज्य सरकार अभी तक कुलपति के पास ही है. यादवपुर के आंदोलनरत छात्र अपनी मांग पर अडिग हैं. छात्रों ने बुधवार को नागरिक सम्मेलन व गुरुवार को लालबाजार अभियान व विश्व के 100 शहरों में एक साथ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. यादवपुर के छात्रों का कहना है कि जब तक कुलपति अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक उनसे किसी प्रकार की बातचीत नहीं होगी. सोमवार को कुलपति की ओर से छात्रों से बातचीत का प्रस्ताव दिया गया था.
* जो कुछ हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है
एक तरह जहां यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने के फैसले पर अडिग हैं, वहीं दूसरी ओर विवादों में घिरे विश्वविद्यालय के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती ने यह स्वीकार किया है कि विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए श्री चक्रवती ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
छात्रों को सद्बुद्धि आने दीजिये. उन्हें चर्चा के लिए आने दीजिए. मुझे उम्मीद है कि सभी समस्याएं सुलझ जायेंगी. एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न की छानबीन के लिए सरकार द्वारा पांच सदस्यीय एक जांच समिति का गठन किये जाने के बावजूद छात्र क्लासों का बहिष्कार कर रहे हैं. वह 17 सितंबर को कैंपस में पुलिस बुलाये जाने को लेकर कुलपति के इस्तीफे की मांग पर अडिग हैं.
* यादवपुर कांड मामले की कमेटी ने शुरू की जांच
यादवपुर कांड के मामले में राज्य सरकार की ओर गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने मंगलवार को जांच शुरू की. कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने मंगलवार को पीडि़ता के पिता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी जायेगी. उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि कमेटी का गठन विपाशा कमेटी की सिफारिश के अनुरूप नहीं किया गया है. आरोप है कि विपाशा कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार इस कमेटी का अध्यक्ष एक महिला सदस्य का होना चाहिए था. श्री दास ने कहा कि उन लोगों के जांच का दायर केवल यह देखना है कि उस छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. प्राथमिक रूप से वे लोग इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे.
* यादवपुर : छेड़खानी मामले में 15 छात्रों को नोटिस
यादवपुर कैंपस में छात्रा से छेड़खानी के मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 15 छात्रों को पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद पीडि़ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को नोटिस भेजा गया है. उन सभी छात्रों से उस मामले में पूछताछ की जायेगी. जिससे मिले सुराग के बाद पुलिस असली आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
इसके पहले मंगलवार को डीसी (यादवपुर) संतोष पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पीडि़ता के घर पहुंची और उनसे बातचीत की. जिसके बाद नोटिस भेजने का यह निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि यादवपुर कैंपस के अंदर एक छात्रा से छेड़खानी की घटना में पीडि़ता ने सुमन तपादार छात्र के साथ 10 अन्य छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने 15 छात्रों को नोेटिस भेजा है.