हावड़ा:रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त अभियान चला कर बर्दवान-हावड़ा नन स्टॉप सुपर फास्ट एक्सप्रेस में 24 दबंग डेली पैसेंजरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ चंदनपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज किया गया है. देर शाम उन्हें हावड़ा अदालत में पेश किया गया. वहां जुमार्ना भरने के बाद उन्हें मुक्त दिया गया.
गिरफ्तार सभी बर्दवान-हावड़ा नन स्टॉप सुपर फास्ट एक्सप्रेस के डेली पैसेंजर हैं. उन पर आरोप है कि वे दबंगई से सीटों पर कब्जा जमा लेते हैं. बैठने को लेकर वे अन्य यात्रियों के साथ मारपीट भी करते हैं. अभियान का नेतृत्व करनेवाले पूर्व रेलवे (हावड़ा-2) के डिवीजनल सिक्यूरिटी कमिश्नर असीम कुमार विश्वास ने बताया कि हमें काफी दिनों से इन यात्रियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं. डेली पैसेंजरों का ग्रुप महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को भी सीट से उठा कर बैठ जाता था. योजना बना कर हमारे सिपाही बर्दवान रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.35 बजे ट्रेन में सवार हो गये. सभी सिपाही सादी पोशाक में थे.
वे रास्ते में दबंगयी करनेवाले डेली पैसेंजरों पर नजर रखे हुए थे. हमने ट्रेन को चंदनपुर स्टेशन पर रुकवाया. वहां पहले से बड़ी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी सिपाहियों के साथ तैनात (हावड़ा-2) के अतिरिक्त सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार बेहरा के नेतृत्व में चिन्हित 24 दबंग डेली पैसेंजरों को चंदनपुर स्टेशन पर उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी मृणाल मय सरकार से नौ सौ रुपये, जबकि बाकी अन्य आरोपियों पर आठ-आठ सौ रुपये जुर्माना लगाया.पूर्व रेलवे के इंस्पेक्टर जनरल सह चीफ सिक्यूरिटी कमिश्नर वीके ढांका ने बताया कि किसी भी ट्रेन यात्री को जबरन सीट से उठाना या ट्रेन की सिटों पर निशान बना कर दखल करना अपराध है. इसके खिलाफ हमारा अभियान आगे भी चलता रहेगा.