कोलकाता. बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत बांग्लादेश सीमा से गुरुवार सुबह 9.4 किलो सोना जब्त किया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक हकीमपुर जिले में सीमा पर तैनात 152 नंबर बटालियन के जवानों को सीमा पार से भारतीय सीमा में सोने की तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी.
प्राप्त सूचना के बाद जवान सीमा पर मुस्तैद थे. सुबह छह बजे के करीब एक महिला को कपड़े के गट्ठर के साथ सीमा पार से भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा गया. उसका पीछा करने पर वह गट्ठर फेंक कर भागने में कामयाब हो गयी. उसे खोलने पर उन कपड़ों के बीच रखे कुल 22 सोने के बिस्कुट जब्त कर लिये गये. जिसकी कीमत 2.63 करोड़ है.