19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन पर बैठे श्रमिक

हावड़ा : सांकराइल स्थित बंद पड़ी डेल्टा जूट मिल खुलवाने को लेकर मंगलवार को बीएमएस के नेतृत्व में मिल के श्रमिक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. श्रमिकों ने प्रबंधन से मिल को अविलंब खोलने व श्रमिकों को पूजा का बोनस देने की मांग की है. भाजयुमो सांकराइल मंडल के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने श्रमिकों के […]

हावड़ा : सांकराइल स्थित बंद पड़ी डेल्टा जूट मिल खुलवाने को लेकर मंगलवार को बीएमएस के नेतृत्व में मिल के श्रमिक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. श्रमिकों ने प्रबंधन से मिल को अविलंब खोलने व श्रमिकों को पूजा का बोनस देने की मांग की है. भाजयुमो सांकराइल मंडल के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन दिया है.

श्रमिक नेताओं ने कहा है कि दुर्गापूजा के पूर्व बंगाल में, विशेष कर मिलों में कार्यरत श्रमिकों में बोनस को लेकर काफी उम्मीद रहती है, लेकिन पूजा के पूर्व राज्य की कई मिलों में तालाबंदी कर दी गयी. श्रमिकों को बोनस से वंचित रखने के लिए मिल प्रबंधनों की ओर से यह साजिश रची गयी है. भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय ने श्रमिकों के हित में मिल को खोलने की मांग की है. वहीं, बीएमएस के उपाध्यक्ष मुरारी मोहन संकी ने कहा है कि 10 सितंबर को श्रमिकों का वेतन मिलना था.

वेतन भुगतान से बचने के लिए इससे पूर्व नौ सितंबर को ही मिल में तालाबंदी कर दी गयी. पूजा से पूर्व मिल में तालाबंदी से श्रमिकों व उनके परिवार में निराशा का माहौल है. उन्होंने मिल प्रबंधन से अपील की है कि पूजा से पूर्व श्रमिकों को वेतन व उनके बोनस का भुगतान कर दिया जाये. साथ ही यथाशीघ्र मिल को खोला जाये. मिल बंद होने के कारण 3,500 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. मांगे पूरी नहीं होने तक श्रमिकों का अनशन जारी रहेगा. अनशन पर मिंटू खान, ध्रुप पासी, भोलू चौधरी, दुर्जन साव, नीलकांत मंडल, मेघनाथ व अन्य बैठे हैं. मिल प्रबंधन ने कच्चे माल की कमी व उत्पादन में गिरावट का हवाला देते हुए नौ सितंबर को मिल में तालाबंदी कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें