कोलकाता: कोलकाता मेटाडोर एवं मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) सहित अन्य परिवहन संगठनों ने अवैध पार्किग के खिलाफ बुधवार की शाम को सियालदह ट्रैफिक गार्ड घेराव करेगा. बेलियाघाटा बर्फकल मोड़ से जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस सियालदह ट्रैफिक गार्ड कार्यालय के समक्ष समाप्त होगा. वहां सियालदह ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
कोलकाता मेटाडोर एवं मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महामंत्री व एटक के वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि उन लोगों अवैध पार्किग व ट्राफिक पुलिस जुल्म के खिलाफ बार-बार शिकायत की की गयी थी.
कोलकाता पुलिस आयुक्त, कोलकाता पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के से अवैध पार्किग व ट्राफिक पुलिस के अत्याचार के खिलाफ शिकायत की गयी थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि ट्राफिक पुलिस मनमाना रवैया अपनाती है तथा बेवजह से केस दिया जाता है.
कोलकाता मेटाडोर एवं मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के अध्यक्ष एकराम खान ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में एटक के अलावा अन्य परिवहन श्रमिक संगठन भी शामिल होंगे. इसमें टैक्सी संगठन भी शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि घेराव में भारी संख्या में परिवहन श्रमिक शामिल होंगे. यदि उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयी, तो सितंबर माह में लालबाजार घेराव करने के लिए लोगों की मांगें यदि नहीं मानी गयीं, तो वे लोग लालबाजार अभियान करने के लिए बाध्य होंगे.