हावड़ा: सांकरइल के माणिकपुर की डेल्टा जूट मिल में मंगलवार को तालाबंदी की घोषणा कर दी गयी. दुर्गापूजा से पहले मिल प्रबंधन के इस कदम से श्रमिकों में मायूसी छा गयी है.
मंगलवार सुबह कर्मचारियों ने गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क (कार्य स्थगन) का नोटिस चस्पा पाया. इसके बाद नाराज श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. धीरे-धीरे गेट के समक्ष श्रमिकों की भीड़ उमड़ने लगी. प्रबंधन के इस फैसले से नाराज श्रमिकों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा. गेट के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
इस जूट मिल में 3,500 श्रमिक कार्यरत हैं. श्रमिकों का कहना है कि पूजा उत्सव के ठीक पहले बिना किसी सूचना के प्रबंधन ने तालाबंदी की घोषणा कर दी. 10 सितंबर को वेतन मिलना था. इससे एक दिन पहले सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया गया. मिल बंद होने की स्थिति में उनके वेतन को लेकर संशय बना हुआ है. श्रमिकों का यह भी आरोप है कि दुर्गा पूजा से पहले श्रमिकों को बोनस से वंचित रखने के लिए मिल प्रबंधन की ओर से यह एक साजिश है.