कोलकाता: आगामी 13 सितंबर को चौरंगी व बसीरहाट विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव में सुरक्षा की कोई कमी नहीं होगी. इन दो सीटों पर उपचुनाव के दौरान कुल 38 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियों को तैनात किया जायेगा. ऐसी ही जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रलय द्वारा राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को दी गयी है.
राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रलय द्वारा इस संबंध में राज्यपाल को पत्र देकर सूचना दी गयी है. बताया गया है कि इनमें से 20 कंपनियों को उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट व 18 कंपनियों को महानगर के चौरंगी विस क्षेत्र में तैनात किया जायेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय सुरक्षा बल कई कंपनियां महानगर पहुंच भी गयी हैं और इन कंपनियों ने मंगलवार को रूट मार्च भी किया.
उपचुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा की मांग
बसीरहाट (दक्षिण) व चौरंगी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के दौरान माकपा नेताओं ने कड़ी सुरक्षा की मांग की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को माकपा नेता मानस मुखोपाध्याय व रेखा गोस्वामी ने मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात की. माकपा नेताओं ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जतायी है. यही वजह है कि चुनाव आयोग से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की जा रही है.