हावड़ा: जगाछा थाना अंतर्गत उन्सानी के शेख पाड़ा में एक विवाहिता का जला हुआ शव मिला है. शव पंखे के सहारे झूल रहा था. मृतका का नाम इस्मत आरा बेगम (26) है. पुलिस ने इस मामले में पति, सास व ननद को गिरफ्तार किया है.
आरोप के अनुसार, चार साल पहले इस्मत की शादी नूर इसलाम से हुई थी. शादी के बाद दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित किया जाता था. रविवार सुबह 11 बजे पड़ोसियों ने देखा कि इस्मत के कमरे से धुआं निकल रहा है. इस्मत पंखे से झूल रही थी, जबकि उसके शरीर का अधिकतर हिस्सा जला हुआ था.
खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पति, सास व ननद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.