कोलकाता: दो विधानसभा सीटों बसीरहाट दक्षिण और कोलकाता के चौरंगी में होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिला.
लगभग आधे घंटे की मुलाकात के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी संविधान के साथ खिलवाड़ करके वोट की लूट न करे, इसी मुद्दे को लेकर हमने राज्यपाल से मुलाकात की.
बीते लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां देश में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव हुए, वहीं बंगाल में तृणमूल ने कानून को ताक पर रख रिगिंग के बल पर चुनाव जीता. रिगिंग में तृणमूल ने पीएचडी हासिल कर ली है. राज्य में पुलिस प्रशासन के कर्मी तृणमूल के कैडर बन गये हैं. ऐसे में गृह मंत्रलय के माध्यम से राज्य के उपचुनाव में अर्धसैनिक बल तैनात करने एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से प्रदेश भाजपा ने गुहार लगायी है.
गृह मंत्रालय ने भी आश्वस्त किया है कि राज्य चुनाव आयोग के मांग के आधार पर पश्चिम बंगाल में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा. अर्धसैनिक बलों को भेजने के मुद्दे को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी आठ सितंबर को कोलकाता को दौरे पर आने वाले हैं. केंद्र बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव के पक्ष में है. सांसद एसएस आहलुवालिया ने कहा कि बीते दिनों चौरंगी में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी रितेश तिवारी पर तृणमूल द्वारा हमल किया गया. उसके बाद घटना स्थल के सीमा क्षेत्र के बाहर के पार्क स्ट्रीट थाने में हमारे प्रत्याशी के खिलाफ गैर जमानती मामला पुलिस ने दायर किया है जिसका हम विरोध करते हैं. राज्यपाल से इस मामले में भी हस्तक्षेप की मांग की गयी है. राज्यपाल ने मांगों को गंभीरता दिखाते हुए विधि के तहत सहयोग का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में सांसद एसएस अहलुवालिया, प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, महासचिव अमलेंदू चटर्जी व असीम सरकार शामिल थे.