कोलकाता: बेटे को स्कूल पहुंचाने के लिए घर से निकली एक महिला के गले से सरे राह हार छीन कर तीन बदमाश फरार हो गये. घटना यादवपुर इलाका अंतर्गत सेंट्रल पार्क के निकट सोमवार सुबह घटी. पीड़िता का नाम शांता चक्रवर्ती (32) बताया गया है. वह यादवपुर इलाके के सेंट्रल पार्क की रहनेवाली है. शांता के पति राज्य पुलिस के आइबी विभाग में सब इंस्पेक्टर है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह 11 बजे वह घर से निकली थी. उसी समय दूर से बाइक पर आ रहे तीन युवकों पर उसकी नजर पड़ी थी. गली से रास्ते की तरफ जाने के दौरान वह बाइक उनके करीब से गुजरी.
इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने उसके गले से सोने का हार छीना और भाग गये. जब तक वह शोर मचाती, तब तक तीनों बदमाश फरार हो चुके थे. बाइक चलानेवाला और उसके पीछे बैठा युवक हेलमेट पहने था, जबकि सबसे पीछे बैठा युवक बिना हेलमेट के था. पीछे से आकर वारदात को अंजाम देने के कारण पीड़िता तीनों का चेहरा नहीं देख सकी.
घटना की जानकारी अपने पति को देने के बाद इसकी शिकायत यादवपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दिनदहाड़े घटी इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत है. पीड़िता का कहना है कि आस-पास बाइक पर पुलिस पेट्रोलिंग होती है. इसके बावजूद इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ी कर रही है. ज्ञात हो कि एक महीने में दक्षिण कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में छिनताई की दर्जनों वारदातें घट चुकी हैं, लेकिन इस पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रही.