कोलकाता: पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास के प्रयास को गहरा झटका लगा है. सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू ेस्टील ने पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी में अपनी प्रस्तावित परियोजना स्थगित कर दी है. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल का कहना है कि लंबी अवधि के लिए लौह अयस्क की आपूर्ति नहीं होने के कारण परियोजना स्थगित रखने का फैसला लिया गया है.
जब तक लौह अयस्क (आयरन ओर) की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होती, हम परियोजना पर आगे नहीं बढ़ सकते. कंपनी केंद्र और राज्य सरकार से इस सिलसिले में बातचीत की है, पर कोई नतीजा नहीं निकला है.
सरकार ने किया खंडन
दूसरी ओर, जिंदल समूह की ओर से शालबनी परियोजना स्थगित करने की सूचना का राज्य सरकार ने खंडन किया है. उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. राज्य सरकार ने जिंदल समूह को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी है. जिंदल के साथ समझौते का प्रारूप कंपनी को भेज दिया गया है. कंपनी को जमीन, जल, कोयला, ईंधन, विद्युत व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी.
राज्य सरकार ने यह सब सुविधाएं दी हैं. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति के कारण परियोजना स्थगित हो, ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कोयले की तरह लौह अयस्क पर राष्ट्रीय नीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उन्होंने खुद कई बार पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जब कोयले के लिए राष्ट्रीय नीति हो सकती है, तो फिर लौह अयस्क के लिए क्यों नहीं.