कोलकाता: चितरंजन अस्पताल के डॉक्टरों ने दक्षिण 24 परगना के घुटियारी शरीफ स्थित स्कूल के एक छात्र की आंख का ऑपरेशन किया. घुटियारी शरीफ बहादुर मुल्ला स्कूल की सातवीं कक्षा के इस छात्र की आंख पर एक शिक्षक की पिटाई से गहरी चोट लगी थी. घटना चार अगस्त की है.
उसका कसूर केवल इतना था कि उसने शिक्षक तापस बाइन की इजाजत के बगैर कंप्यूटर चालू किया था, जिस पर उक्त कंप्यूटर शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा.
पिटाई में उसकी आंख में गहरी चोट लगी थी. उसे इलाज के लिए महानगर के चितरंजन अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां मंगलवार को उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया. इस मामले का गंभीर पहलू यह है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना को दबाने का प्रयास किया, वहीं पुलिस ने भी मामला दायर करने के बजाय छात्र के परिवारवालों को बातचीत कर मामले को सुलझा लेने का परामर्श दिया था. मामले के प्रकाश में आने के बाद अब जाकर पुलिस ने कंप्यूटर शिक्षक के साथ-साथ स्कूल के प्रधान शिक्षक के खिलाफ भी मामला दायर कर लिया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन ने आरोपी कंप्यूटर शिक्षक को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है.