कोलकाता: कुआलालंपुर जा रहा एमिरेट्स विमान आपात स्थिति में आज यहां उतरा. इंजन संबंधी दिक्कतों को लेकर संदेह होने के कारण करीब एक घंटे में इसे वापस लौटना पड़ा. विमान पर 144 यात्री सवार थे.
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान सफलतापूर्वक एन एस सी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर गया. विमान ने शाम में 5:45 में कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी थी. एक घंटे के बाद विमान लौट गया और आपात स्थिति में उतरने की अनुमति मांगी क्योंकि पायलट को विमान में कुछ इंजन संबंधी दिक्कत का संदेह हुआ.
उन्होंने बताया कि विमान सुरक्षित तरीके से हवाईअड्डे पर उतर गया. यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था की गयी.