कोलकाता: टैक्सी रिफ्यूजल के नाम चालकों पर होने वाले अत्याचार व फर्जी मामलों के खिलाफ, महाजुलूस के दौरान गिरफ्तार हुए 22 टैक्सी चालकों को रिहा करने तथा कथित तौर पर राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र द्वारा 445 वाहनों का परमिट व टैक्सी चालकों का लाइसेंस रद्द करने की बात वापस लेने को लेकर सीटू और एटक समर्थित परिवहन संगठनों की ओर सोमवार को महानगर में कानून भंग आंदोलन चलाया जायेगा.
संगठनों के नेतृत्व की ओर से टैक्सी चालकों से आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की अपील की गयी है. उनकी ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस कार्यसूची के तहत टैक्सी हड़ताल का आह्वान नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक टैक्सी चालकों द्वारा सोमवार को अपराह्न करीब दो बजे रानी रासमणि एवेन्यू पर विरोध प्रदर्शन व कानून भंग किया जायेगा.
सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन के नेता अनादि साहू ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में टैक्सी चालकों की कई समस्याएं हैं जिन्हें सुलझाने का प्रयास नहीं किया गया. टैक्सी चालक आंदोलन को मजबूर हुए.
विगत सात अगस्त को पुलिस जुल्म के खिलाफ टैक्सी चालकों की विरोध रैली के दौरान हुई गड़बड़ी, साजिश के तहत की गयी. आरोप के मुताबिक रैली में कुछ असामाजिक तत्वों के जरिये हंगामा किया गया. 22 टैक्सी चालकों को गैर-जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया गया. प्रशासन व राज्य सरकार का यह रवैया सकरात्मक नहीं है. यही वजह है कि 22 चालकों को अविलंब रिहा करने व 445 वाहनों का परमिट तथा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की धमकी वापस लेने की मांग पर कानून भंग आंदोलन चलाया जायेगा. आरोप के मुताबिक राज्य सरकार टैक्सी चालकों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन वह सफल नहीं हो पायेगी.
प्रदेश एटक के सचिव व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा है कि टैक्सी चालकों पर पुलिसिया जुल्म के खिलाफ आगामी 14 अगस्त को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से वृहद् सम्मेलन का आह्वान किया गया है. सम्मेलन में टैक्सी रिफ्यूजल के नाम पर गैर लोकतांत्रिक तरीके से टैक्सी चालकों से जुर्माना वसूलने के मुद्दे पर कानून का सहारा लेना समेत अन्य भावी आंदोलनों की घोषणा की जायेगी. इस सम्मेलन में तमाम टैक्सी चालकों को शामिल होने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि विगत शनिवार को सीटू व एटक समर्थित परिवहन संगठनों के आह्वान पर सम्मेलन किया गया था. सम्मेलन के दौरान कानून भंग आंदोलन का प्रस्ताव दिया गया. हालांकि अचानक इस कार्यसूची पर एटक समर्थित परिवहन संगठन ने असहमति जतायी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने आंदोलन को समर्थन किया.उन्होंने कहा है कि टैक्सी चालकों के हित में एटक समर्थित परिवहन संगठन का आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
13 को परिवहन मंत्री से होगी बात
इधर टैक्सी मालिकों व चालकों की समस्याओं के निबटारे के लिए परिवहन मंत्री मदन मित्र ने बैठक बुलायी है. जानकारी के मुताबिक बैठक 13 अगस्त को खुदीराम अनुशीलन केंद्र में बुलाया गया है. महानगर व निकटवर्ती इलाकों के तमाम टैक्सी मालिकों और चालकों को उक्त बैठक में शामिल होने का आह्वान किया गया है. इधर वामपंथी परिवहन संगठनों की ओर से कहा गया है कि उक्त बैठक में आधिकारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया है. हालांकि बैठक को लेकर पूरे महानगर में प्रचार चलाया जा रहा है.