हुगली : पोलबा पूलकार दुर्घटना की जांच करने शनिवार शाम 3.30 बजे फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी पहुंचे. ग्रामीण पुलिस के जिला अधीक्षक तथागत बसु ने बताया कि फॉरेंसिक अधिकारी सी सरकार के साथ पोलबा थाना के ओसी पार्थ सारथी सान्याल, सीआइ अनील राज को साथ लेकर आरेगा और कामेश्वरपुर के बीच दुर्घटना स्थल पर गये और बारीकी से छानबीन की.
दुर्घटना स्थल पर पहले स्कर्टिंग मार्क की जांच की गयी. गाड़ी के एक-एक पुर्जे की भी जांच की गयी है. कहीं भी कोई खराबी नहीं मिली. उन्होंने आशंका जतायी कि गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण यह दुर्घटना हुई. गौरतलब है कि शुक्रवार को पोलबा में एक पूलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस घटना में ड्राइवर और 16 छात्र घायल हो गये थे.
घायल छात्रों में दो छात्र श्रीरामपुर के ऋषभ सिंह और बैद्यबाटी के दीपांशु भगत को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीजी अस्पताल में दो ट्रॉमा एंबुलेंस और पुलिस के पायलट कार के जरिये पहुंचाया गया था, जबकि बैद्यबाटी नपा के 10 नंबर वार्ड के अमरजीत साहा को चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक पवित्र दास को कल्याणी के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इन चारों की हालत गंभीर बनी हुई है.