खड़गपुर : झाड़ग्राम के जामबनी थाना के गदराशोल ग्राम पंचायत इलाके के ग्वालडिही गांव में शुक्रवार की देर रात एक बेटे ने हाथी के सामने फंसी अपनी मां को बचा लिया. गौरतलब है कि हाथियों का दल शुक्रवार की देर रात गांव में घुस आया और चार मकानों को तोड़ डाला.
हाथियों के आने की जानकारी गांव के निवासी लखींद्र सबर को मिली. लखींद्र ने देखा कि एक हाथी उसकी मां के मकान को तोड़ रहा है. अपनी जान की परवाह ना करते हुए वह अपनी मां के मकान की ओर दौड़ा.
हाथी उसकी मां के सामने था. उसने किसी तरह से मां को हाथी के सामने से अपनी ओर खींचा. उसने अपनी मां को गोद में उठाया और भागा. हाथी ने दोनों का पीछा किया, लेकिन बाद में हाथी ने अपना रास्ता बदल लिया.
भागने के दौरान मां-बेटा जमीन पर गिर गये थे, जिससे लखींद्र की मां की कमर टूट गयी. मां-बेटे को उपचार के लिए चिलकीगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वन विभाग का कहना है कि हाथियों का दल जंगल में मौजूद है. जल्द ही हाथियों को दलमा जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा.