कोलकाता : डॉ आर अहमद डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए छात्र संघ के चुनाव में भारी मतों से टीएमसीपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. चुनाव मैदान में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) व ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चुनाव नहीं लड़ा.
कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार छात्र संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में टीएमसीपी के दिलावर हुसैन मोल्ला ने जीत दर्ज की. दिलावर को कुल 220 वोट मिले. डीएसओ उम्मीदवार को 19 व एसएफआइ को 17 वोट मिले. महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में तृणमूल के मलय मंडल ने 202 वोट प्राप्त किये, जबकि डीएसओ को 43 व एसएफआइ को मात्र 13 वोट मिले.
इसी तरह, सोशल सर्विस सेक्रेटरी पद के लिए हुए चुनाव में तृणमूण छात्र परिषद के उम्मीदवार अमर शंकर पाल ने 232 वोट के साथ जीत दर्ज की, जबकि डीएसओ को मात्र 27 वोट मिले. वहीं, छात्र संघ के साहित्यिक सचिव के लिए हुए चुनाव में तृणमूल छात्र परिषद के उम्मीदवार नीलांकुश कुमार दास को 226 वोट मिले, जबकि डीएसओ को मात्र 30 वोट से ही संतोष करना पड़ा. डॉ आर अहमद डेंटल कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव में विरोधियों की बुरी तरह से हार हुई है.
कॉलेज की टीएमसीपी यूनिट के महासचिव डॉ सोहेल मोइनुद्दीन ने कहा कि हम अपने कॉलेजे के आम छात्र-छात्राओं के विकास व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं. छात्र संघ के चुनाव में सभी पदों पर टीएमसीपी उम्मीदवारों की जीत से पता चलता है कि कॉलेज स्टूडेंट्स का भरोसा तृणमूल छात्र परिषद पर है. उन्होंने टीएमसीपी को वोट देने के लिए विद्यार्थियों का आभार जताया.