23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुस्तक मेले में हनुमान चालीसा बांटने पर विवाद, हंगामा

कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में विश्व हिंदू परिषद के स्टॉल पर दो दिनों से लगातार हंगामे के बाद रविवार को भी बवाल हुआ. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को अपने स्टॉल से हनुमान चालीसा बांटने में बाधा देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि मौजूद पुलिसकर्मियों ने ही बाधा देते हुए विहिप […]

कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में विश्व हिंदू परिषद के स्टॉल पर दो दिनों से लगातार हंगामे के बाद रविवार को भी बवाल हुआ. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को अपने स्टॉल से हनुमान चालीसा बांटने में बाधा देने का मामला सामने आया है.

आरोप है कि मौजूद पुलिसकर्मियों ने ही बाधा देते हुए विहिप के लोगों को रोक दिया, जिसे लेकर दोनों तरफ से विवाद व बहस हुई. कुछ देर तक जोरदार हंगामा भी हुआ. मौके पर पहुंची अधिक संख्या में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
जानकारी के मुताबिक रविवार को पुस्तक मेले में आये लोगों को विश्व हिंदू परिषद के स्टॉल से हनुमान चालीसा बांटी जा रही थी. आरोप है कि उस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे रोक दिया. इसे लेकर पुलिस के साथ काफी देर तक विवाद हुआ. फिर पुलिस और परिषद के कार्यकर्ता के बीच बहस व नोकझोंक हुई. फिर किसी तरह से समर्थकों ने पुस्तिका वितरित की.
गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से पुस्तक मेले में लगातार विवाद व झड़प की घटनाएं हो रही हैं. गत सात व आठ फरवरी को भी मेले में विश्व हिंदू परिषद के स्टॉल नंबर 370 पर हंगामा हुआ था.
सात फरवरी को स्टाॅल के सामने ही कुछ लोग सीएए का विरोध करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने लगे थे, जिसका विरोध करने पर दोनों तरफ से झड़प हुई थी. इसी तरह दूसरे दिन भाजपा नेता राहुल सिन्हा के सामने ही उक्त स्टॉल पर कुछ छात्र-छात्राओं का एक समूह अचानक पहुंच गया और वहां उनका विरोध करते हुए गो बैक की नारेबाजी हुई थी.
जिसके बाद दोनों तरफ से झड़प हुई थी. रविवार की घटना को लेकर प्रदेश भाजपा के महासचिव अभिताभ राय ने बताया कि पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए वीएचपी के लोगों को रोका, वे लोग सिर्फ हिंदुओं को ही पुस्तकें दे रहे थे. उसके बावजूद उनलोगों को रोका गया, जबकि पिछले कई दिनों से अन्य समुदाय की धार्मिक पुस्तिका बांटी गयी, तो पुलिस ने कोई आपत्ति नहीं जतायी थी. इस संबंध में विधाननगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) रनेंद्र नाथ बनर्जी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
असामाजिक तत्वों के खिलाफ हो कार्रवाई : विहिप
कोलकाता. साॅल्टलेक सेंट्रल पार्क में आयोजित 44वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पिछले कुछ दिनों से सीएए व एनआरसी को लेकर हो रहे विवाद व झड़प की घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड से शिकायत की है. इसमें सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए परिषद ने अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विश्व हिंदू परिषद दक्षिणबंग के ऑफिस सेक्रेटरी मधुसूदन सेठ ने बताया कि पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव को शिकायत की गयी है कि वीएचपी के स्टॉल पर अशांति फैलाने व तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि सात व आठ फरवरी को उनके बुक स्टॉल पर हंगामा करते हुए कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. अशांति फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें